पौड़ी नगर और आसपास जलश्रोतों के सूखने से बढ़ा पेयजल संकट..
कुलदीप बिष्ट,जागो उत्तराखण्ड, पौड़ी
पौड़ी नगर और आसपास गर्मी बढ़ने के साथ साथ बढ़ता पेयजल संकट लोगों की दिक्कतों को और बढा रहा है पहाडों में बढते तापमान से जल स्त्रोत सूखने के कगार पर आ गये हैं,जिससे अत्यधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं यही हाल बैंजवाड़ी क्षेत्र के मुलठौधार इलाके का भी है ,जहां गांव में रह रहे 30 अनुसूचित परिवार के लोग लम्बे समय से जल स्त्रोतो पर निर्भर हैं,क्योंकि यंहा अभी तक पेयजल लाइन ही नहीं बिछी है,लेकिन तेज गर्मी से जल स्त्रोत सूखते जा रहे हैं,जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ रही है, ऐसे में वृद्ध व्यक्ति से लेकर स्कूली बच्चे सभी सुबह से लेकर रात तक जल स्रोतों के पास खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करने को मजबूर हैं ,बारी आने पर भी बमुश्किल पानी भर पता है, लोगों का कहना है कि लम्बे समय से वे पेयजल लाईन की मांग कर रहे हैं,लेकिन मांग आज भी अनसूनी हैं,जबकि उनके आस पास के हर इलाके में पेयजल लाईने पहुंच चुकी हैं, ऐसे में इस इलाके के लोगों ने गांव की अपेक्षा के आरोप भी लगाये हैं,जल संकट गहराने से स्कूली बच्चे भी सुबह से पानी के लिये लगी लम्बी लाईनों में खडे रहते हैं,जिससे उनकी पढाई भी प्रभावित होती है…