शादी में पसरा मातमः उत्तराखंड में यहां बारात में आई बच्ची की मौत, मचा कोहराम…

0
24

Uttarakhand News: उत्तराखंड से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में खुशियां मातम में तब्दील हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां निकाह समारोह में आई डेढ़ साल की बच्ची का शव का पानी के टैंक मिला। बच्ची का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गदरपुर में ग्राम मजरा शीला निवासी अहमद हुसैन की बेटी रियाज मीन का रुद्रपुर निवासी जरीफ अहमद के साथ निकाह था। बरात दिनेशपुर मोड़ पर स्थित एक बरात घर में आई थी। इस दौरान एक बच्ची लापता हो गई है। बच्ची के लापता होने से बरात में हड़कंप मच गया। इसके बाद लोग बच्ची की खोज में जुट गये।

बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे बाद बरात घर में बने पानी के टैंक में बच्ची का शव उतराता हुआ नजर आया। परिजन आनन फानन उसे टैंक से निकालकर एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

परिजनों से बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्जे में लेना चाहा तो परिजनों ने मना कर दिया। काफी देर बाद परिजन पुलिस के साथ सीएचसी गदरपुर चलने के लिए तैयार हुए। वहां से पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं बच्ची की मौत से निकाह की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here