कंडोलिया ग्राउण्ड से डीएम पौड़ी के आवास होकर गुजरने वाली वीआईपी कंडोलिया रोड की दुर्दशा क्यों?
जागो ब्यूरो विशेष:
पौड़ी में कंडोलिया ग्राउंड से लेकर जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गर्ब्याल के निवास से लेकर आगे जाने वाली सड़क जिसे कंडोलिया रोड कहा जाता है की पेंटिंग बेहद खराब हालत में है,यह पौड़ी की वीआईपी रोड कही जा सकती है क्योंकि इसी सड़क से कमिश्नर गढ़वाल,जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत विकास भवन जाने वाले सारे मंडलीय और जनपदीय अधिकारी तो अपने कार्यालय पहुँचते ही हैं,साथ ही पौड़ी आने वाले मुख़्यमंत्री,मंत्रीगण,सांसद,विधायक आदि गणमान्य लोग भी रांसी मैदान में हेलीकॉप्टर से लैंड होने के बाद कंडोलिया होते हुए इसी सड़क से सर्किट हाउस पहुंचते हैं,लेकिन यह सड़क बेहद जर्जर हालत में है,इसमें इतने खड्ड पड़े हुए हैं,जिससे टू व्हीलर और फोर व्हीलर चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है,इसी कंडोलिया क्षेत्र में जिलाधिकारी पौड़ी की पहल पर यहां पर एक इको फ्रेंडली खूबसूरत पार्क का निर्माण भी करवाया जा रहा है,जिससे पौड़ी के पर्यटन को चार चांद लग जाएंगे और यह पौड़ी आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक विशेष आकर्षण भी होगा, यहीं पर पौड़ी के भूम्याल देवता कंडोलिया देवता का मंदिर भी है और आगे इसी सड़क पर जिला जज,पारिवारिक न्यायालय,आकाशवाणी, दूरदर्शन,बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन,शिक्षा विभाग के कार्यालय समेत कई महत्वपूर्ण सरकारी भवन भी हैं, लेकिन पहाड़ के विकास की सोच रखने वाले और पौड़ी में अपने छोटे से कार्यकाल में पर्यटन, कृषि,बागवानी और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले डीएम धीराज गर्ब्याल अपने घर के सामने वाली सड़क को क्यों ठीक नहीं करवा पा रहे यह सवाल अचरज़ में डाल देता है! इस रिपोर्ट के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गर्ब्याल जी से अनुरोध है कि जिस तरह की सोच उनकी पूरे जनपद के लिए है,अपने घर को जाने वाली सड़क के लिये भी रखें,जिससे इस वीआईपी सड़क को लेकर पौड़ी पहुँचने वाले गणमान्य अतिथियों, पर्यटकों आदि के मन में यंहा के पर्यटन को लेकर नकारात्मक विचार उत्पन्न न हों और इस ख़राब सड़क से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी भी समाप्त हो सके,”जागो उत्तराखण्ड” आपका हृदय से आभारी रहेगा!