नीट की परीक्षा में उत्तराखंड में टॉपर सूची में स्थान पाने पर विस अध्यक्ष ने सौरभ को दी बधाई

0
94

ऋषिकेश । मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट में उत्तराखंड में टॉपर के लिस्ट में ऋषिकेश के सौरभ राणाकोटी ने स्थान पाया है। ढालवाला स्थित सौरभ राणाकोटी के निवास पर पहुंचकर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ ही सम्मानित भी किया।
मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट  में सौरभ रणाकोटी ने 720 में से 675 अंक पाकर प्रदेश में स्थान पाया है। ये भी ज्ञात है कि आईसीएसई इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सौरभ राणाकोटी ऋषिकेश के टॉपर भी रहे हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  ने हर्ष व्यक्त करते हुए  सौरभ के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा है कि  के क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं हैं केवल आवश्यकता उन प्रतिभाओं को तराशने की है। श्री अग्रवाल ने सौरभ के शिक्षक पिता मोहन लाल राणाकोटी को बधाई  देते हुए कहा कि उन्होंने आदर्श शिक्षा देकर के सौरभ को ऋषिकेश का टॉपर बनाया है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नीट परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर सौरभ ने अपने परिवार का ना बल्कि ऋषिकेश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं से क्षेत्र गौरवान्वित महसूस करता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषिकेश के जिला कार्यवाह भास्कर बिजलवान, राजेन्द्र थलवाल, ढालवाला नगर पालिका की सभासद बंदना तलवार, सौरभ राणाकोटी के पिताश्री शिक्षक मोहनलाल राणाकोटी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here