Women accused of honeytrap arrested

0
559

कोटद्वार में सोशल मीडिया पर युवाओं को प्रेमजाल में फसाने वाली युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

अनुज नेगी,जागो उत्तराखण्ड,कोटद्वार: सोशल मीडिया पर कोटद्वार सहित उत्तराखण्ड के अन्य स्थानों के युवाओ को अपने प्रेमजाल में फंसाकर बाद में ब्लैकमेल करने वाली एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में हनीट्रैप मामले वांछित चल रही एक महिला को महिला दिवस के मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,कोटद्वार के मवाकोट निवासी शांति देवी ने विगत 27 दिसंबर को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र दीपक थापा की सोशल मीडिया में रायवाला निवासी एक महिला से दोस्ती हुई और धीरे-धीरे उक्त महिला उसके पुत्र के साथ दोस्ती बढ़ाती गई, बाद में उक्त महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी साथ ही मांग पूरी न होने पर महिला द्वारा उसके पुत्र के खिलाफ थाना रायवाला में रेप का झूठा मुकदमा लिखवाया गया,जिस पर थाना रायवाला पुलिस ने उसके पुत्र के खिलाफ धारा 376 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया,
महिला का आरोप था कि उक्त महिला शातिर ठग हैं जो फेसबुक के माध्यम से संपन्न परिवारों के लड़कों से दोस्ती कर उन्हें फंसाती है और बाद में संगठित गिरोह के माध्यम से परिवारों के खिलाफ झूठे मुकदमें लिखवाकर उन्हें ब्लैकमेल करती है,उसका यह भी आरोप है कि अब तक महिला द्वारा कई परिवारों को प्रताड़ित किया जा चुका है, लेकिन लोक-लाज के डर से संपन्न परिवार के लोग खुलकर सामने नहीं आ रहे है,सभी लोगों का यह कहना है कि उन्होंने मामले को आगे नहीं बढ़ने दिया और पैसे देकर किसी तरह मामले को थाने के बाहर निपटारा किया गया,महिला ने मामले की गहनता से छानबीन करने की मांग की थी,आज यहां थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार हरीश वर्मा ने बताया कि मामले में वांछित चल रही छिद्दर वाला थाना रायवाला निवासी प्रीति शेरगिल को उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया है,उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और जैसे से जांच में तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here