Personal investment in hills is controlling migration:Good hotel in Beeronkhal,Pauri Garhwal

0
515

पहाड़ में निजि संसाधनों से उपक्रम चलाने वाले ही हक़ीक़त में लगा रहे हैं पलायन पर रोक…

पहाड़ों से पलायन रोकने के तमाम दावे सरकार करे,लेकिन हकीकत में जो लोग पहाड़ों में अपने निजि संसाधनों से उपक्रम खड़ा कर विपरीत परिस्थितियोँ में भी क़ारोबार चला कर स्थानीय लोगों को रोज़गार मुहैया करवा रहे हैं,वो ही मातृभूमि का असल में कर्ज अदा कर रहे हैं,पौड़ी- रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पौड़ी से लगभग 130 किलोमीटर दूर बीरोंखाल में एक स्थानीय जयदीप सिंह नेगी ने काफ़ी जोख़िम उठा कर आधुनिक सुविधाओं से लैस एक होटल-रेस्टोरेंट प्रतिष्ठान”नैन्सी” नाम से खड़ा किया है, जो कि पौड़ी से रामनगर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों और इस इलाके में स्थित सुन्दर पर्यटक स्थलों दीबादेवी,उफ़रैंखाल,जोगीमढ़ी,कालिंका देवी आदि घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा, क्योंकि पौड़ी-रामनगर के बीच लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर गढ़वाल मण्डल विकास निगम का कोई बंगला या कोई बड़ा होटल -रेस्टोरेंट प्रतिष्ठान मौज़ूद नहीं है,”जागो उत्तराखण्ड”का पहाड़ से प्यार करने वाले ऐसे व्यक्तित्वों को नमन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here