कथित क्रान्तिगुरु चन्द्रमोहन बुडाकोटी पर बलात्कार का आरोप..
भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जनपद पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी कथित क्रान्तिगुरु चन्द्रमोहन बुडाकोटी पर उसी की भक्त अमरोहा की एक लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है,
लड़की का कहना है कि वो सात साल से परम धाम न्यास में कार्य करती थी,उसे निरीक्षक का पद दिया गया था और उसका काम था कि न्यास के कार्यो को लोगों तक पहुँचाना,महिला ने बाबा पर आरोप लगाया है कि इसी सत्रह जून को एक बैठक में उसे देहरादून सहत्रधारा के सेरा गाँव में बाबा ने बुलाया,जँहा बाबा चंद्रमोहन बुडाकोटी द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया ,महिला का कहना है कि इस दुष्कर्म में बाबा की दूसरी भक्त सोनिया ने भी सहयोग किया
“जागो उत्तराखण्ड” को
प्राप्त जानकारी के अनुसार कथित क्रान्तिगुरु चन्द्रमोहन बुडाकोटी ने मेरठ में परमधाम न्यास नाम से एक संस्था बना रखी है,जिसमें चन्द्रमोहन जनेऊ क्रान्ति अभियान चलाता है
कथित क्रान्तिगुरु चन्द्रमोहन बुडाकोटी के बारे में पिछले दिनों उत्तराखण्ड में स्थित उसके गांव में भी बबाल मचा था,जिसमें कहा गया था कि उसके चेले ग्रामीणों को धमकाते है व जो उनके विरुद्ध आवाज उठाता है उसे एससी-एसटी एक्ट/मानहानि या पैसे ऐठने या कोर्ट कचहरी में फंसाने की धमकी देकर चुप करा देते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण है मंजकोट गांव की एक अपाहिज लड़की राजमती है जिसके साथ चन्द्रमोहन के चेले कमल भट्ट ने अभद्रता की तो इसका विरोध राजमती के सत्तर वर्षीय पिता श्याम लाल किया तो चन्द्रमोहन के चेलों ने इस बुजुर्ग को एससी-एसटी एक्ट में फंसा दिया
जब बात से पर्दा खुला तो बाबा का एक भक्त चंदन वीर भी सामने आ गया,उसने कहा कि उसकी शादी बाबा ने करवाई लेकिन उसकी पत्नी उसके घर केवल एक माह रही और तब से बाबा के साथ ही है औऱ एक बात उसने ताल ठोककर कही की बाबा की सभी महिला भक्तों का वर्जन टेस्ट करवा दो तो बाबा की सारी हकीकत दुनिया के सामने आ जायेगी,इस खबर को प्रमुखता से उठाने के कारण स्थानीय पत्रकार इन्द्रजीत असवाल को बाबा के लोग देख लेने व कोर्ट में घसीटने की धमकी भी दे रहे हैं।