चमोली जनपद के घाट क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और बादल फटने से भारी तबाही..

0
777

जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग घाट,चमोली
चमोली जनपद के घाट क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और बादल फटने से भारी तबाही..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:चमोली जनपद के घाट विकास खंड के बांजबगड गांव मे बज्रपात हो गया,इसमें एक मकान के अंदर मां और बेटी की मौत हो गई तथा आली गांव में भी एक युवती की मौत हो गई है,बांजबगड में घर के अंदर अब्बल सिंह की पैंतीस वर्षीय पत्नी और बेटी चंदा सो रही थीं

आली गांव में भी नैनू राम के मकान के दबने से उनकी बालिका नौरती की मौत हो गयी है, नौरती इक्कीस साल की थी,इलाके मे बीती रात से जोरदार बारिश होने के चलते कई जगह से भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं व मुख्य बाजार मे भी तीन दुकाने बह चुकी हैं,चुफला गाड गदेरे का उफान से हुये नुकसान का सही आंकलन अभी तक नहीं लगाया जा सका है,राहत और बचाव दल मौके पर है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here