कोरोना से बचने को देवप्रयाग के पंचुर गाँव की महिला प्रधान ने मास्क बंटवा शासन-प्रशासन को दिखाया आईना..

0
311

कोरोना से बचने को देवप्रयाग के पंचुर गाँव की महिला प्रधान ने मास्क बंटवा शासन-प्रशासन को दिखाया आईना..

गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

एक ओर जहाँ आजकल कोरोना महामारी से उत्तराखण्ड शासन- प्रशासन के हाथ-पाँव फूल रहे हैं, वहीँ कुछ गाँव ऐसे भी हैं जो ख़ुद ही अपने गाँव की कोरोना महामारी से बचाव की कोशिशें कर रहे हैं,ऐसा ही एक गाँव है,टिहरी जनपद की देवप्रयाग विधानसभा का पंचुर गाँव,यँहा की प्रधान श्रीमती कुसुमलता तिवाड़ी ने गाँव में “ग्राम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति” के सहयोग से गाँव मे मास्क वितरित किये गये, मास्क वितरित करते हुये सोशियल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया व ज्यादा भीड़ ना लगे,इसके लिए परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को पूरे परिवार के लिए मास्क लेने के लिए कहा गया,साथ ही मास्क लेने से पूर्व लेने वाले के हाथों को सेनेटाइज भी किया गया,ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया है कि गाँव में बाहर से आये प्रवासियों व्यक्तियों से आइसोलेशन नियम का पूरा पालन करवाया जा रहा है

साथ ही स्वछता का पूरा ध्यान भी रखा जाएगा व सार्वजनिक जगहों जैसे दुकानों व गाँव के रास्ते,पानी के श्रोतो आदि के आसपास समय- समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जायेगा,मुहिम को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ती राधा देवी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती शक्तिदेवी,अध्यक्ष महिला मंगल दल श्रीमती राखी देवी,पूर्व प्रधान रजनीशकांत तिवाड़ी,सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह कठैत आदि ने सहयोग करते हुये गाँव के अलग अलग हिस्सो में जाकर ग्रामीणों को समझाया और लगभग पाँच सौ लोगों को मास्क वितरण किया गया,ऐसी मुहिम यदि उत्तराखण्ड के सभी गाँव अपनायें तो शतप्रतिशत कोरोना संक्रमण को पहाड़ों में आने से रोका जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here