आकर्षण के साथ आस्था का केंद्र बनी बीणा मल्ली की रामलीला..

0
1690

आकर्षण के साथ आस्था का केंद्र बनी बीणां मल्ली की रामलीला…

भाष्कर द्विवेदी,जागो ब्यूरो चौबट्टाखाल:

चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड पोखड़ा के गाँव बीणां मल्ली में महिलाओं द्वारा अभिनीत रामलीला आजकल आकर्षण के साथ आस्था और विश्वास का केंद्र बनी हुई है,सबसे बड़ी बात यह है कि रामलीला के हर किरदार में गाँव की महिलाएं एक परफेक्ट कलाकार के रूप में हर किरदार को दमदार तरीके से निभा रही हैं।

गाँव की सभी शादीशुदा बेटियों और महिलाओं को दीसा-ध्यांणियों के रूप में निमंत्रण पत्र देकर स्वागत सत्कार और सम्मानित करके उनका मान सम्मान करने की भी यँहा अनूठी पहल की जा रही है,रामलीला कमेटी बीणां मल्ली द्वारा आसपास के सभी गाँवों की महिला समूहों को कीर्तन-भजन की सामग्री देकर सम्मानित किया गया,जिससे पूरे इलाके में इस तरह की अनूठी पहल की सराहना और सहयोग भी राजनीति और समाजसेवा से जुड़े लोगों द्वारा रामलीला में पहुंचकर किया जा रहा है।

रामलीला कमेटी वीणां मल्ली द्वारा आयोजित इस तरह के आयोजन से गाँव में त्यौहार सा मौसम बना हुआ है, बच्चे,बूढ़े और जवान सभी इस आयोजन से बहुत खुश हैं,वीणां मल्ली द्वारा इस तरह की अनूठी पहल का चारों ओर स्वागत और सराहना की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here