वर्ल्ड विज़न संस्था ने डीएम पौड़ी डॉ. विजय जोगदंडे को भेंट किये कोरोना से मुकाबले के लिये जरूरी उपकरण..

0
351

वर्ल्ड विज़न संस्था ने डीएम पौड़ी डॉ. विजय  जोगदंडे को भेंट किये कोरोना से मुकाबले के लिये जरूरी उपकरण..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

वर्ल्ड विजन संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आज सीएमओ कार्यालय में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे को कोविड-19 से बचाव हेतु राहत उपकरण भेंट किये गये।जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने कहा कि वर्ल्ड विजन द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु राहत उपकरण भेंट करने से जनपद प्रशासन को कोविड-19 वैश्विक महामारी से मुकाबला करने हेतु बेहद जरूरी मदद मिल गयी है,इसके लिये उन्होंने वर्ल्ड विजन संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया है,उन्होंने कहा कि आगे भी स्वास्थ्य सम्बन्धित उपकरणों की जरूरत पड़ने पर वर्ल्ड विजन की सहायता ली जायेगी।वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा जिलाधिकारी को ऑक्सीजन कन्सटेटर्स, कोरोगेटेट बेड,पीपीई किट,आक्सीमीटर, एन-95 मास्क,सेनेटाइजर,ग्लब्स सहित अन्य कोविड सबन्धित राहत सामाग्री उपलब्ध करायी गयी है,इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 से बचाव सम्बन्धित राहत उपकरण दिए गये हैं,इन उपकरणों को जनपद के बड़े से छोटे अस्पतालों में पहुंचाया गया,जिससे वँहा आने वाले मरीजों को काफी सुविधाएं मिल रही है,उन्होंने समाजसेवा में जुटी अन्य संस्थाओं और लोगों को इस संकट की घड़ी में कोरोना पीड़ितों की मदद को आगे आने का आह्वान किया है,उन्होंने कोविड काल में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मदद करने वाली सभी संस्थाओं व अन्य लोगों द्वारा दिये गए स्वास्थ्य उपकरणों हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा,वर्ल्ड विजन के मैनेजर राजू जेम्स,शिवांग,आशीष,विनय पहाड़ी, विकास, सुभाष आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here