सौ दिन पूरे करने के जश्न में डूबी तीरथ सरकार को नदी का रूप धारण कर चुके यमकेश्वर के मुख्य राज्यमार्ग की दुर्दशा दिखा सुदेश भट्ट ने दिखाया आईना!..

0
388

सौ दिन पूरे करने के जश्न में डूबी तीरथ सरकार को नदी का रूप धारण कर चुके यमकेश्वर के मुख्य राज्यमार्ग की दुर्दशा दिखा सुदेश भट्ट ने दिखाया आईना!..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

सडक किसी भी देश राज्य व गाँव के विकास की प्रथम सीढी मानी जाती है सडकों के बिना किसी भी क्षेत्र के विकास की कल्पना करना शायद ही मुमकिन हो!यदि हम बात करें राजधानी के सबसे नजदीकी विकासखण्ड यमकेश्वर की तो यहां पर विकास की तस्वीर यहां की सडकों के माध्यम से उभर कर सामने आ जाती है!यमकेश्वर की स्थानीय जन समस्याओं को हमेशा अपनी बेवाक व स्पष्टवादी टिप्पंणी के माध्यमों से उजागर कर हमेशा सुर्खियों मे रहने वाले पूर्व सैनिक एवं वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा एवं “आप” नेता सुदेश भट्ट ने बताया कि जहां आज तीरथ सरकार अपने मुख्यमंत्री बनने के सौ दिन पूर्ण करने पर जश्न मना रही है!वहीं राज्य निर्मांण के बाद भाजपा का अभेद्य किला माने जाने वाले यमकेश्वर की सडकें सरकारों की यहां पर अभी तक बीस सालों की उपलब्धियों को बयां करने के लिये काफी हैं! सुदेश भट्ट ने एक वीडियो सन्देश के माध्यम से दिखाया कि यमकेश्वर को प्रदेश की राजधानी देहरादून को पर्यटन क्षेत्र घट्टुगाड,मोहन चट्टी,गैंड खाल,सिलोगी,गुमखाल होते हुये जिला मुख्यालय पौडी समेत गढ़वाल राइफल के हैडक्वार्टर लैंसडौन और कोटद्वार को जोडने वाले राजमार्ग के बुरे हाल को दिखाया,जो मानसून की पहली ही बरसात में नदी का विकराल रुप धारण कर चुका हैबऔर आने वाले समय में भी यदि बरसात के यही हाल रहै तो स्थिति ओर भी भयावह हो सकती है!सडक की इस दुर्दशा से चिंतित व आक्रोशित पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने स्थानीय युवाओं व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लबालब जलाशय का रुप धारण कर चुकी सडक पर मछली मारने का जाल लगाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया व साथ ही सरकार से माँग की,कि यदि उक्त समस्या का शीघ्र निवारण नहीं किया गया तो स्थानीय ग्रामीण व यमकेॆश्वर विधानसभा के सैकडों आप कार्यकर्ता स्थानीय जन समस्याओं को लेकर सडकों पर उतरने को बाध्य होंगे!सडक की दयनीय स्थिति पर सुदेश भट्ट ने बताया कि सिलोगी गैंडखाल से लेकर घट्टुगाड तक सडक किनारे सुरक्षा के नाम करोडों रुपये खर्च कर कार्य अधूरे छोड दिये गये हैं व विकास के नाम पर गहरी खाइयाँ व नुकीले सरिये खुला छोडकर जनता के साथ खिलवाड़ किया गया है,जो कि हमेशा बडी दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है,उन्होंने आक्रोश जाहिर करते हुये सरकार को चेताया कि यदि उक्त अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण नही किया जाता तो यमकेश्वर के “आप” कार्यकर्ता व स्थानीय जनता हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत अपनी आवाज बुलंद करेगी!विरोध प्रदर्शन करने वालों मे भगत राम जोशी,प्रदीप बिष्ट,शंकर,जितेंद्र,अश्वनी, मुकेश, सुमित बिष्ट आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here