देहरादून सहित चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, ऐसा रहेगा मौसम…

0
32

Weather News: उत्तराखंड में जहां बारिश ने कहर बरपाया है। वहीं एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राज्य में सोमवार की सुबह मौसम के तेवर कुछ नरम दिखे। लेकिन दोपहर बाद अचानक देहरादून में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने देहरादून सहित चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों में सोमवार कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग का कहना है कि 12 जुलाई को देहरादून, टिहरी पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत व 13 को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

बता दें कि देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में सुबह से ही मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली रही। वहीं रविवार को बारिश से भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाइवे समेत 191 सड़कों पर यातायात बंद हो गया। हाइवे बंद होने से कई यमुनोत्री यात्री राड़ी टॉप के पास फंस गए हैं। उधर, बदरीनाथ हाइवे देर शाम छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here