योगेश अग्रवाल दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के उत्तराखंड प्रभारी बने

0
109

देहरादून । दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ह्रदय नारायण श्रीवास्तव ने उत्तराखंड के वरिष्ठ समाजसेवी योगेश अग्रवाल को दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान उत्तराखंड प्रदेश ईकाई का प्रभारी मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीवास्तव ने योगेश अग्रवाल के नाम पर पर नियुक्ति पत्र जारी करते हुए देवभूमि उत्तराखंड में दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान के प्रांतीय ईकाई के पुनर्गठन करने तथा ईकाई को गति शील बनाते जाने की अपेक्षा की है। योगेश अग्रवाल को देवभूमि उत्तराखंड का प्रभारी मनोनीत किये जाने पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शमीम आलम, इ०गोपालकृष्ण मित्तल- वरिष्ठतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, खेमचंद गुप्ता, नरेश मित्तल -वरि०एडवोकेट, स० इंद्रपाल सिंह कोहली, गोपालपुरी-वरि० भाजपानेता, सुरेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार, मोती दीवान, रोशनलाल अग्रवाल-प्रांतीय संगठन मंत्री, संस्कार भारती उत्तराखंड, श्रीश्री कांत शर्मा- वरि०कवि डॉ० सतीश अग्रवाल-प्रांतीय महासचिव, भारत विकास परिषद उत्तराखंड, महेश शर्मा- संरक्षक- उत्तराखंड इंड्रस्टियल वैलफेयर ऐसो० देहरादून स०गुरजीत सिंह,अरविंद रौथाण, के०के०अग्रवाल,अनिल चड्डा, अश्वनि खंडूजा, लायन विजयलक्ष्मी अग्रवाल-अध्यक्ष लायनेस क्लब, देहरादून डॉ० निर्मला शर्मा, योगेन्द्र चैधरी-लायन क्लब देहरादून ग्रेटर देहरादून, नितिन कश्यप आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here