जाखणीधार का युवा तुर्क नेता प्रभाकर भट्ट दल-बल के साथ बीजेपी में शामिल..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टिहरी जनपद के जाखणीधार ब्लाॅक के अंतर्गत पट्टी ढुंग मंदार से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर भट्ट ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पँवार, राज्यमंत्री रोशन लाल सेमवाल, ब्लाॅक प्रमुख, जिला पंचायत व जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में, अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की औपचारिक सदस्यता ग्रहण कर ली है, देहरादून के डीएवी पीजी काॅलेज से अध्ययनरत पूर्व विवि प्रतिनिधि रहे, हाल ही में हुये पंचायत चुनाव में ढुंग मंदार क्षेत्र की हॉट सीट(सेमा/ढुंग) से बहुत बडे़ अंतर से क्षेत्र पंचायत पद पर जीत दर्ज करने वाले लोकप्रिय युवा नेता प्रभाकर भट्ट ने पार्टी में सदस्यता लेने के बाद अपने संबोधन में कहा कि वे संगठन की विचारधारा के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और साथ मिलकर भविष्य को नये आयाम देंगे। उन्होने यह भी कहा कि भाजपा के साथ क्षेत्र के सभी युवाओं को 2022 तक जोड़ने का लक्ष्य है। ढुंग मंदार के सेमण्डीधार में हुये इस सदस्यता कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण व चूल्हा वितरण का कार्य भी सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर मुसांक्री प्रधान दौलत लसियाल, सतीश रावत, दिनेश लाल, पूर्व प्रधान समा देवी, उषा देवी, बबलू नौटियाल, अमन बडोनी, दीपक थपलियाल, अंजली देवी, बरफेश्वर भट्ट, मनोज बडोनी, प्रधान ढुंग केशव रावत, बालम बगियाल, हरीश रावत, ज्योत्सना देवी, अजय भट्ट, नवदीप रावत आदि मौजूद रहे और भाजपा की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की।