उत्तराखण्ड के जौनसार बावर इलाके की बेटी सुमन जोशी उत्तराखण्ड गॉट टैलेंट के अगले राउंड में..

0
560

उत्तराखण्ड के जौनसार बावर इलाके की बेटी सुमन जोशी उत्तराखण्ड गॉट टैलेंट के अगले राउंड में..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड के जौनसार बावर क्षेत्र की त्यूनी तहसील के दूरस्थ गाँव निनुस की बेटी सुमन जोशी ने एक बार फिर उत्तराखण्ड अपने क्षेत्र और माता पिता का नाम रोशन है,सुमन ने गणतन्त्र दिवस को आयोजित इण्डियन क्लासिकल डांस में हिस्सा लिया, जिसमें टैलेंट सिटी के एक राउण्ड में मिस्टर एन्ड मिस उत्तराखण्ड इंटरनेशनल, मिसिज उत्तराखण्ड इंटरनेशनल और उत्तराखण्ड गॉट टैलेन्ट 2020 के ऑडिशन ऑर्गनाइज किये गये,जिसमें देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, अल्मोड़ा सहित कही शहरों से प्रतिभागियों ने भाग लिया,प्रतिभाग कर रही जौनसार बावर की बेटी सुमन ने भी कथक नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया , पहले राउंड उत्तराखण्ड गाॅट टेलेंट में भाग ले रही जौनसार बावर की बेटी डटी रही,सुमन का चयन सफलतापूर्वक दूसरे राउंड के लिए चयन हो गया है,तीन वर्ष से कथक की तैयारी कर रही सुमन जोशी अपने माता-पिता श्रीमती कांता जोशी एंव केवलराम जोशी की दूसरी सन्तान हैं इनके अलावा सुमन की दो और बहने एंव एक छोटा भाई है,सुमन का दादी समेत पूरा गाँव में ही रहता है,अर्थशास्त्र, सितार संगीत डी0ए0वी0 पीजी कॉलेज देहरादून से स्नातक करने वाली सुमन जोशी ने साथ-साथ भातखंडे संगीत महाविद्यालय देहरादून से कथक नृत्य शुरू किया था, जबकि वर्तमान में दिल्ली में वह स्वीटी गुसांई से कथक की शिक्षा ले रही है, सुमन का कहना है कि उन्होंने सर्वप्रथम जौनसार -बावर के आराध्य देव महासू महाराज की वंदना की एक वीडियो में कथक नृत्य की प्रस्तुति दी,जँहा से उन्हें लगा कि उन्हें इस क्षेत्र में ही आगे बढ़ना चाहिये और उन्होंने वही किया जिसमें उनके परिवार ने भी हर कदम पर उनका साथ दिया,इसलिए अपनी सफलता का सबसे बड़ा श्रेय वह अपने माता-पिता को देती है,सुमन के पिता केवलराम जोशी एंव माता श्रीमती कांता जोशी का कहना है,कि वैसे तो उनकी बेटी सुमन को कई मंचो द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं,किंतु उत्तराखंड गॉट टैलेंट”की इस प्रतिस्पर्धा से अगले राउंड के लिए चयनित होने पर एक ओर जहां परिवार में खुशी का माहौल है वहीं इस सफलता से उनकी बेटी का मनोबल भी और बढ़ा है, अब वो अगले राउंड की तैयारी कर रही हैं,सुमन से बात की “जागो उत्तराखण्ड”संवाददाता भगवान सिंह ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here