फारेस्ट गार्ड भर्ती में धांधली,जिला पंचायत में घोटाला समेत तमाम माँगो को लेकर पौड़ी में सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोल..

0
286

फारेस्ट गार्ड भर्ती में धांधली,जिला पंचायत में घोटाला समेत तमाम माँगो को लेकर पौड़ी में सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोल..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी में युवाओं ने आज उत्तराखण्ड सरकार के ख़िलाफ़ जुलूस निकालकर और नारेबाज़ी कर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया,दरअसल उत्तराखण्ड सरकार की कई जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी के युवाओं में आक्रोश पनप रहा है,क्योंकि उत्तराखण्ड में वैसे तो नयी सरकारी भर्तियां तो पूर्णरूप से बंद पड़ी ही हैं,परन्तु भूलवश वन विभाग में फारेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया तीन साल पहले शुरू की गई थी,जिस पर इस साल कुछ दिन पहले बमुश्किल परीक्षा का आयोजन कराया गया,जिस पर हुई धांधली के चलते इसे निरस्त कर दोबारा से कराने की मांग हो रही है,वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत पौड़ी में पिछले पाँच साल में हुए घोटालों के दोषियों पर कार्यवाही की मांग, पौड़ी मुख्यालय में अस्पताल के निजीकरण के विरोध और एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति दिये जाने की माँग को लेकर युवाओं ने जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, एनएसयूआई के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और जिला प्रशासन को वन मन्त्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा

इस अवसर पर काँग्रेस नेता कवीन्द्र ईस्टवाल,एनएसयूआई के अनुषेक  शर्मा,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गौरव सागर, प्रदेश संयोजक यूथ कांग्रेस नितिन बिष्ट, आस्कर रावत, अरविंद नैथानी, राजेश भंडारी, उपेन्द्र रावत, आयुष भंडारी, शुभम रावत, सचिन रावत, प्रीति , रुच्ची , नेहा , राशि बिष्ट , तमुना रावत , खुशबू , कामिनी रावत आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here