दिल्ली के दंगों की भेंट चढ़ा पौड़ी के चाकीसैण का नौजवान!….

0
1655

दिल्ली के दंगों की भेंट चढ़ा पौड़ी के चाकीसैण का नौजवान..

भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

दिल्ली दंगों की आग में पहाड़ के लोग भी झुलस गये हैं,जानकारी प्राप्त हुयी है कि पौड़ी जनपद के थैलीसैंण ब्लॉक के चाकीसैण क्षेत्र के रौखडा गाँव का बीस वर्षीय नौजवान दलवीर सिंह भी इन दंगों की भेंट चढ़ गया है,दिल्ली के शाहदरा इलाके में दंगो में उत्तराखण्ड के लोगों को भी जान-माल के नुक़सान की जानकारी मिल रही है,अपुष्ट सूत्रों के अनुसार दंगाइयों ने दलवीर के हाथ पैर काट दिये व दुकान के अंदर फेंक कर उसे आग लगा दी 

उसके साथ का एक लड़का जान बचा कर भाग निकला दलवीर का शव गुरू तेगबहादुर अस्पताल में रखा बताया जा रहा है,इधर दलवीर के गाँव में इस ख़बर से उसका परिवार सदमें की स्थिति में है,उसके परिवार में पिता गोपाल सिंह,माँ साखा देवी समेत दो भाई एक बहन और दादी मौजूद है,अभी तक पौड़ी प्रशासन ने भी घटना की पुष्टि नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here