“जागो उत्तराखण्ड”के आह्वान पर यूथ काँग्रेस भी आयेगी प्रवासियों की मदद को आगे..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड युवा काँग्रेस के संवाद कार्यक्रम में यूथ काँग्रेस के राष्ट्रीय सचिव,वैभव वालिया और उत्तराखण्ड यूथ काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र सिंह भुल्लर,प्रदेश सचिव विकास नेगी,पार्षद निखिल कुमार ,सुशांत वोहरा व अन्य यूथ काँग्रेस युवा सदस्यों के साथ राजनीतिक संगठन के व्यापक जनहित में योगदान पर चर्चा हेतु आमन्त्रित “जागो उत्तराखण्ड” सम्पादक आशुतोष नेगी के सुझाव पर कि यूथ काँग्रेस का बड़ा नेटवर्क अगर प्रदेश में लौटे प्रवासियों के लिये कार्य करे तो प्रदेश में भारी संख्या में अपना रोजगार गंवा कर घर लौटे प्रवासी भाई-बहनों को काफ़ी राहत पहुंचायी जा सकती है,पर आम सहमति बनी है,इसके अलावा पौड़ी जनपद को टिहरी जनपद से जोड़ने वाले बड़े पर्यटन और सामरिक महत्व के व्यासी के पास प्रस्तावित सिंगटाली पुल को निजि स्वार्थों के लिये मूल स्थान पर न बनाकर प्रोजेक्ट को लटकाकर बड़ी आबादी को इस पुल के लाभ से वंचित करने,देवस्थानम बोर्ड का गठन कर मन्दिर समितियों के अधिकार क्षेत्र में गैरजरूरी दखल देकर परेशान करने,प्रदेश में बेरोज़गारी के बदतर हालातों समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा की गयी,जल्द ही उत्तराखण्ड यूथ काँग्रेस इन तमाम मुद्दों हेतु ठोस रणनीति बनाकर प्रदेश सरकार को घेरने और प्रवासी भाई-बहनों की मदद हेतु जनपद स्तर पर कार्य शुरू कर देगी।