उत्तराखण्ड के प्रति प्रेम और देश के प्रति राष्ट्रभक्ति दिखाने का बेहतर तरीका…
अम्बेश पन्त,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जैविक और शरीर की रोग प्रतिरोधकता बढ़ाने वाले पहाड़ी उत्पाद खायें-पियें और पहाड़ी काश्तकारों द्वारा निर्मित वस्तुओं का प्रयोग कर पहाड़ की आर्थिकी में अपना योगदान देकर उत्तराखण्ड के मेहनतकश किसानों और काश्तकारों का उत्साह- वर्धन करें,”जागो उत्तराखण्ड”के सहयोग से आजी-विका संघ “जय ईष्ट देव आजीविका सहकारिता समिति पुसोली “(विकास खंड एकेश्वर) निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है,जानकारी व सुझाव के लिए आप निम्न मोबाइल/व्हाट्सएप नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
9718060367,7830677767,9910209879