
ऋषिकेश । बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज खांडगांव ग्राम सभा के युवक मंगल दल के कार्यकारिणी के सदस्यों ने श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कार्यकारिणी के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष से क्षेत्र के विकास में कंधे से कंधे मिलाकर उनके साथ चलने की बात कही।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा मांग रखने पर खांडगांव के स्कूल परिसर में स्थित मैदान के लिए 10 बेंच लगवाए जाने की भी घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कार्यकारिणी के सदस्यों ने उनके साथ चलने का संकल्प लिया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने युवक मंगल दल की कार्यकारिणी में उपस्थित दर्जनों सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने खुशी जताते हुए कहा कि हमारी नवयुवक पीढ़ी समाज एवं क्षेत्र के विकास के लिए अपना योगदान देने के लिए उत्सुक है।उन्होंने युवाओं को क्षेत्र के विकास एवं समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा प्रदेश के निर्माण और समाज के विकास में सबसे अहम भूमिका अदा करते हैं। इस अवसर पर श्यामपुर मंडल मंत्री कुंवर सिंह नेगी, युवक मंगल दल के अध्यक्ष आशीष भंडारी, उपाध्यक्ष गणेश सिंह, गौरव धनाई, हिमांशु नेगी, सुमित नेगी, अमन नेगी, जयपाल नेगी, वैभव चैधरी, रोहित नेगी, आयुष धनाई, मनदीप राणा, अमित धनाई, रविंद्र रौथान, अमित चैहान, शुभम नेगी, धीरज चैहान, विक्की बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।