युवा मोर्चा प्रभारी ने की स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात और दिया धन्यवाद

0
324

देहरादून, आज उत्तराखंड युवा मोर्चा के प्रभारी गौरव पांडे ने सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी से मुलाकात कर जिला अल्मोड़ा के धौलादेवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं एक्स रे मशीन लगाए जाने पर आभार व्यक्त किया तथा इसी मौके पर स्वास्थ्य सचिव को उन्होंने यह भी बताया कि अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की लगभग 110 ग्राम पंचायत ऐसी हैं जिनके मरीजों को अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जैसी सुविधाओं के लिए 50 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती है जिससे गर्भवती महिलाओं ,बुजुर्गों व आकस्मिक रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने वाले मरीजों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।जनहित के इस विषय पर गंभीरता से गौर किए जाने का आश्वासन स्वास्थ्य सचिव द्वारा गौरव पांडे को दिया गया। वैसे यह आश्चर्यजनक है की पूर्ववर्ती सरकार के विधानसभा अध्यक्ष का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद इस तरह की सामान्य किंतु व्यापक जनहित वाली समस्याओं पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया और मजे की बात यह है कि वर्तमान सरकार के विधानसभा उपाध्यक्ष भी अल्मोड़ा जिले से ही आते हैं। इस सब के बावजूद अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के जैती- लमगड़ा क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड मशीन ,एक्स-रे व इन्हें संचालित करने के लिए टेक्नीशियन जैसी व्यवस्थाओ के अति शीघ्र उपलब्ध होने की उम्मीद इस युवा नेता के सार्थक प्रयास के माध्यम से की जा सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here