पर्यटकों को तरसती प्राकृतिक सुंदरता से सजी पर्यटन नगरी पौड़ी

0
313

गढ़वाल कमिश्नरी मुख्यालय पौड़ी जो दशकों पहले पूरे गढ़वाल मंडल की आन बान और शान के साथ सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र था और व्यावसायिक गतिविधियां अपने चरम पर थी जिसमें पर्यटन होटल व्यवसाय और टूर एंड ट्रेवल्स के साथ अन्य कारोबार जन सामान्य की जरूरतों की पूर्ति के साथ ध्याडी़ मजदूरी करने वालों के लिए भी आय का बेहतर माध्यम था वो आज 21 वीं शताब्दी में लगभग शून्य पर पहुंच गया है जिसका एकमात्र कारण गढ़वाल कमिश्नरी मुख्यालय से पैदा हुई राजनीति और घर घर पैदा हुए राजनेताओं के साथ मूकदर्शक बनी स्थानीय जनता है आलम ये है कि धीरे धीरे जनपद के महत्त्वपूर्ण विभाग अस्थायी राजधानी में सिफ्ट होते जा रहे हैं और स्थानीय जनता विरोध प्रदर्शन के बजाय राजनेताओं द्वारा पैदा किए प्रोपर्टी डीलरों के चंगुल में फंसकर पौड़ी से देहरादून सिफ्ट होने में अपनी जीत समझ रही है और जनसामान्य की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर आज जनपद मुख्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी बैठने को तैयार नहीं है , पर्यटन नगरी पौड़ी की बदहाली में जितनी जिम्मेदार यहां की प्रशासनिक इकाइयां हैं उससे अधिक यहां का बुद्धिजीवी वर्ग है जिसने बड़ी बड़ी अट्टालिकाओं के निर्माण में खुली सड़कों को अतिक्रमण करके फुटपाथ में तब्दील कर दिया है और रही सही कसर नगर पालिका पौड़ी की अव्यवस्थाओं व आम नागरिकों के साथ व्यापारिक गतिविधियों में शामिल बाहरी लोगों ने समूह के रूप में कब्जा कर कूड़ा फैलाती अपनी सोच से पूरी कर दी है ,कभी इस मंडल मुख्यालय की शान और पर्यटन नगरी की पहचान सर्किट हाउस आज चार मुख्यमंत्रियों इस गृह जनपद से होने के बाद भी अंग्रेजी शराब की दुकान और FL-2 के गोदामों में सिमटकर रह गई है जोकि बहुत बड़ा कलंक है अपने को पहाड़ पुत्र कहलाने वालों पर , जागो उत्तराखंड निरंतर ऐसे ही मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखता रहेगा और पौड़ी के हित में सोचने वालेेेेेेेेेे जनसमुुदाय के साथ नव वर्ष 2021 से साप्ताहिक वार्तालाप के साथ जनसंवाद की रुपरेखा तैयार कर रहा है 

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here