10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद अभियुक्त कार छोड हुआ फरार…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत व आदर्श आचार संहिता के लागू होने के उपरान्त जनपद में असामाजिक, अराजक तत्वों तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध पुलिस के धर-पकड़ अभियान के तहत दिनांक 23-09-19 को एसआई ओम प्रकाश चौकी प्रभारी दुगड्डा हमराह कर्म गणों के साथ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग दुगड्डा बैरियर पर की जा रही थी दौराने चैकिंग 01 ब्लैक कलर की एसेंट कार नंबर UK07AF6147 गुमखाल सतपुली की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उक्त गाड़ी के चालक द्वारा दुगड्डा बैरियर पर साइड से कट मार कर अपनी उपरोक्त गाड़ी को कोटद्वार की तरफ भगा कर ले। गया जिस पर पुलिस कर्मचारियों को शक हुआ। उक्त गाड़ी का पीछा किया गया गाड़ी चालक को पुलिस गणों के पीछा करने का आभास होने पर आमसौड़ जिला पंचायत बैरियर से 200 मीटर आगे कोटद्वार रोड पर कार को छोड़कर भाग गया उक्त गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब नॉटी ब्वॉय ओल्ड रिजर्व व्हिस्की बरामद हुई। बरामद उक्त शराब को मौके पर ही चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध फर्द तैयार कर व माल वगाड़ी को चौकी ले जाकर उक्त गाड़ी के चालक नाम पता अज्ञात के विरूद्ध मु0अ0सं0-251/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञान पंजीकृत किया गया।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0-251/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात
बरामद मालः-
10 पेटी अवैध शराब नॉटी ब्वॉय ओल्ड रिजर्व व्हिस्की
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 ओम प्रकाश
2-कानि0 253 महेंद्र कुमार
3-कानि0 234 मनोज सिंह
4-कानि0 447 विनीत कुमार
5-कानि0 333 फिरोज खान (सीआईयू कोटद्वार)