जागो उत्तराखण्ड़ ब्रेकिंग
जयराज बने प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखण्ड(HOFF)..
1983 बैच के वरिष्ठ IFS अधिकारी जयराज ने उत्तराखण्ड के प्रमुख वन संरक्षक/Head Of Forest Force (HOFF) के पद पर आज पदभार ग्रहण कर लिया है ,उन्हें राजेंद्र महाजन की जगह उत्तराखण्ड के वन महकमे का मुखिया बनाया गया है,जयराज विभाग में अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं, पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने वन महकमे के सभी सदस्यों को ईमानदारी से अपने कर्तव्य निर्वहन का सन्देश दिया और पर्यावरण और वन्य जीवों व सम्पदा की रक्षा के साथ साथ मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने हेतु वन विभाग और आम जनमानस के बीच बेहतर सँवाद को अपनी प्राथमिकता में गिनवाया…