भारत की गिरती अर्थव्यवस्था में 71 वर्षीय नेपाली मजदूर कृष्णबहादुर ने दो लाख कमा के भेजे अपने देश!..
अम्बेश पन्त, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
भारत की गिरती अर्थव्यवस्था के बीच पौड़ी में बोझ ढोने वाले 71 वर्षीय मजदूर कृष्णबहादुर ने पिछले दिनों अपने बच्चों को दो लाख कमाकर नेपाल भेजकर सभी को हैरत में डाल दिया है!ऐसा करके नेपाली मूल के कृष्ण बहादुर ने उत्तराखण्ड के उन युवाओ को सीख दी है,जो बेरोज़गारी का रोना रोते हैं या अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा शराब या अन्य नशे या दुर्व्यसन पर ख़र्च कर अपने बच्चों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफ़ी कर रहे हैं,कृष्णहादुर ऐसे युवाओ के लिए एक नजीर भी हैं,जो नशे की आदतों के चलते युवावस्था में ही अपनी शारीरिक और मानसिक सामर्थ्य कम कर देते हैं,आपको बता दें कृष्णबहादुर उम्र के इस पड़ाव में भी 60 किलो तक का वजन बड़ी आसानी से उठा लेते हैं और बोझ उठाकर या पल्लेदारी करके 1200 तक कि आमदनी रोज कमा लेते हैं,71 बर्षीय कृष्णबहादुर उन युवाओ को भी सीख देने का काम कर रहे है जो बेरोजगारी का बहाना बनाकर अपने पहाड़ो से पलायन कर बड़े शहरों को चले जाते हैं और वँहा आर्थिक-सामाजिक शोषण का शिकार होते हैं।