देहरादून । शराब तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने चैकिंग के दौराना भारी मात्रा में देशी शराब व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मामला ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों तीर्थनगरी ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस द्वारा जंगलात बैरियर ऋषिकेश के समीप चैकिंग की जा रही थी तो इस दौरान एक संदिग्ध बुलेरो आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उक्त वाहन को रूकने का इशारा किया तो वाहन चालक सकपका कर भागने लगा। इस पर पुलिस ने शक होने पर उसे दबोच लिया। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसमें रखी 9 पेटी देशी शराब बरामद की। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम सार्थक पुत्र रामनारायण जयसवाल निवासी चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश बताया। पुलिस ने उसे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है।