देहरादून । उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा पार्टी कार्यालय में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, समाजसेवी व राज्य आंदोलन के दौरान उक्रांद के नेतृत्व के साथ संघर्ष में रहे नंदन सिंह रावत के अकस्मात निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यूकेडी नेताओं द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई। स्व० नंदन सिंह रावत का कोरोना के कारण दो दिन पूर्व गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली में निधन हुआ। कोरोना काल मे दिल्ली से प्रवासियों को वाफिस भेजने में पूर्ण योगदान रहा। स्व० रावत मूल पत्थरकोट अल्मोड़ा के थे व हाल निवास दिल्ली था। वक्ताओं ने कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पँवार, लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, जयप्रकाश उपाध्याय, बहादुर रावत, शांति भट्ट, राजेंद्र बिष्ट, धर्मेंद्र कठैत, विजय बौड़ाई, अशोक नेगी, विजेंदर रावत, भगवती डबराल, राजेन्द्र नेगी, नवीन भदुला, नरेश गोदियाल, अरबिंद बिष्ट आदि उपस्थित रहे।