पौड़ी के देवार गाँव में परिवार के मुखिया पर लकुये की मार,कटे पर नमक विभाग का लाचार कर्मचारी को वेतन देने से भी इन्कार..

0
567

पौड़ी के देवार गाँव में परिवार के मुखिया पर लकुये की मार,कटे पर नमक विभाग का लाचार कर्मचारी को वेतन देने से भी इन्कार..
जागो ब्यूरो विशेष:

पौड़ी के देवार गाँव का एक परिवार,पिछले तीन साल से बेहद परेशानी में दिन गुजार रहा है,दरअसल परिवार के मुखिया विक्रम सिंह रावत जो कि संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में वार्ड ब्वाय का काम करते थे,को अचानक 4 अप्रैल 2017 को लकवे का अटैक पड़ गया,जिसके बाद वह कामकाज करने और बोलने चालने से भी लाचार हो गये,विभाग ने विक्रम को साल भर तक तो मेडिकल अवकाश में वेतन का भुगतान किया,लेकिन उसके बाद विक्रम को वेतन भुगतान करना बन्द कर दिया,जिससे पिछले ढाई साल से विक्रम के परिवार को विक्रम का इलाज़ करने को दवाएं खरीदने और बच्चों की फ़ीस देने में बेहद दिक्कतें पेश आ रही है,”जागो उत्तराखण्ड”ने विक्रम के गाँव जाकर विक्रम के परिवार को दिलाशा दिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है,विक्रम आयुष मंत्रालय के अन्तर्गत होमियोपैथी विभाग का कर्मचारी है,यह विभाग डॉ हरक सिंह रावत के पास है,”जागो उत्तराखण्ड” विभागीय मन्त्री व उच्चाधिकारियों से निवेदन करता है,कि विक्रम के परिवार को अवशेष वेतन निर्गत कर फौरी राहत दी जाय और विक्रम की पत्नी को पति के स्थान पर नौकरी या पेंशन देकर परिवार को इन बेबस हालातों से बाहर निकलने में मदद करे,साथ ही सरकार को विक्रम जैसे कर्मचारियों के लिये विभाग में कोई स्थायी पालिसी भी बनानी चाहिये,क्योंकि ये हालात कभी भी किसी के साथ भगवान न करे पैदा हो सकते हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here