एक हफ्ते के कार्यक्रम में राणा ने ली दूर दराज़ इलाकों के ग्रामीणों की सुध:द्वारीखाल के लोगों ने कहा राणा के रूप में उनको मिला सक्षम नेतृत्व..

0
566

एक हफ्ते के कार्यक्रम में राणा ने ली दूर दराज़ इलाकों के ग्रामीणों की सुध:द्वारीखाल के लोगों ने कहा राणा के रूप में उनको मिला सक्षम नेतृत्व..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,रिपोर्ट:

द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द सिंह राणा के नेतृत्व में एक हफ़्ते का सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम शनिवार को न्‍याय पंचायत देवीखेत में प्रवासी/स्थानीय क्षेत्रवासियों की समस्‍याओं के निदान एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्‍न विकास कार्यों की समीक्षा एवं जनसुनवाई कार्यक्रम के आयोजन के साथ संपन्न गया।प्रमुख महेन्‍द्र राणा द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों को साफ-साफ निर्देशित किया गया कि कोई भी गरीब व्‍यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिये,उनके द्वारा प्रवासीय भाईयों को स्‍वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है और क्षेत्र के विकास के लिए वह हर सम्भव प्रयास करते रहेंगे। इस मौके पर कोरोना महामारी के दौरान लगातार कार्य कर रहे कोरोना वारियर,प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्‍यों को शाल भेंट कर स्‍मृति चिन्‍ह से सम्‍माननित किया गया व महिला मंगल दलों को उपहार भेंट किये गये। क्षेत्र में आयोजित हो रहे इस प्रकार के कार्यक्रमों में जनता के बढ-चढ कर हिस्सा लिया,कार्यक्रम में प्रधान दिखेत कैलाश सिंह, प्रधान पवेख लखीराम,प्रधान डोबर नथ्‍थी लाल, प्रधान तिमली प्रवीन कुमार,प्रधान खेडा श्रीमती सूमा देवी,प्रधान जुयालगांव श्रीमती नीला देवी,प्रधान कूंतणी श्रीमती लक्ष्‍मी देवी,प्रधान गहेली जितेन्‍द्र सिंह,प्रधान ढौंरी श्रीमती सरिता देवी,प्रधान अमाल्‍डू श्रीमती रेनू उनियाल,प्रधान खमाणा श्रीमती गीता देवी, प्रधान उवोली भुवनेश डबराल जी, प्रधान स्‍यालना श्रीमती संजीता देवी, क्षे०पं०स० श्रीमती शारदा देवी, क्षे०पं०स० श्रीमती अनीता देवी, क्षे०पं०स०विकास कुमार, क्षे०पं०स० भारत सिंह, क्षे०पं०स० प्रमोद बिंजोला, पू०जि०पं० स० सुखदेव सिंह, प्रधान संगठन अर्जुन सिंह,महिन्‍द्रपाल पूर्व प्रधान ढौरी, कुलदीप नेगी (अध्‍यापक) वेलम सिंह रावत, अध्‍यक्ष ढांढरी विकास समिति,प्रधानाचार्य राजीव रावत, पी०टी०ए० अध्‍यक्ष स्वयंबर दत्‍त,पूर्व क्षे०पं० सदस्‍य,लबीर सिंह,सरोप सिंह जी,कार्य पूर्व ब्‍लॉक अध्‍यक्ष कांग्रेस,पूर्व छात्र संघ अध्‍यक्ष बालेन्‍दु नेगी,समस्‍त महिला मंगल दल, विकास खण्‍ड के कर्मचारी गण एवं युवक मंगल दल उपस्थित थे।एक हफ़्ते के इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रमुख राणा ने जनता से सीधा संवाद कायम कर ग्रामीणों की हर एक समस्या का समाधान करने के लिए कई जगह अधिकारियों को फ़टकार भी लगायी,तो कई जगह मौके पर ही समस्या का समाधान भी कर दिया,उनके द्वारा गढ़वाली भाषा में अपनी जनता से संवाद करना भी स्थानीय लोगों के दिल में उतर गया और जनता ने निःसंकोच अपनी समस्या प्रमुख राणा के समक्ष रखी, जिससे द्वारीखाल के लोगों को विश्वास हो चला है कि अपनी जटिल समस्याओं के समाधान हेतु जिस ऊर्जावान,युवा और शालीन जनप्रतिनिधि की उन्हें तलाश थी,वह ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा के रूप पूरी हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here