टिहरी ब्रेकिंग
बछेलीखाल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लटकी बस..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,रिपोर्ट:
बछेलीखाल के पास एक बसअनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लटक गयी है,घटना आज सुबह आठ बजे की है
बस से एक स्विफ्ट कार भी आकर टकरा गयी है,बस नीचे 200 मीटर गहरी खाई में जाने से बाल-बाल बची है,जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया ,बस में सवार सभी 45 यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं।