पौड़ी जिला अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिए जाने और संविदा कर्मियों को नौकरी से हटाये जाने के ख़िलाफ़ आप ने खोला मोर्चा..

0
348

पौड़ी जिला अस्पताल को पीपी पी मोड पर दिए जाने और संविदा कर्मियों को नौकरी से हटाये जाने के ख़िलाफ़ आप ने खोला मोर्चा..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट :

पौड़ी के जिला अस्पताल को आज से महंत इंद्रेश अस्पताल को सौंप दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप वहाँ कई वर्षो से कार्यरत दैनिकवेतन भोगी कर्मचारियों पर गाज गिर गयी है यहाँ कार्यरत लगभग 25 कर्मचारियो को 31जनवरी तक सेवा समाप्ति की चेतावनी जारी कर दी गयी है,जिसका आम आदमी पार्टी पौड़ी के कार्यकर्ताओ द्वारा कड़ा विरोध किया गया एवम समस्त कार्यकर्ताओ ने अस्पताल प्रशासन का घेराव किया,पार्टी कार्यकर्ताओ ने सीएमओ पौड़ी को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा और प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए आम आदमी पार्टी के विरोध के बाद सीएमओ पौड़ी ने मार्च 2021 तक सविंदा कर्मचारियों की सेवा बहाल रखते हुये उनको जनपद के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में समायोजित करने जा आश्वासन दिया गया,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा संविदा कर्मियों की सेवा बहाल न रहने पर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ आन्दोलन छेड़ने की चेतावनी दी गयी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here