आप प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने सतपुली नयार नदी में रात दिन होते अवैध खनन को पत्रकारों की मदद से कैमरे में करवाया कैद!..

0
739

आप प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने सतपुली नयार नदी में रात दिन होते अवैध खनन को पत्रकारों की मदद से कैमरे में करवाया कैद!..

जागो ब्यूरो एक्सक्लूसिव:

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने सतपुली नयार नदी में चमोलीसैंण में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बार-बार रिन्यू किये जा रहे रिवर ट्रेनिंग के पट्टे से रात दिन अवैध खनन की पुष्टि करवा दी है! बीती रात करीब आठ बजे उक्त स्थान से पोकलैंड के माध्यम से अवैध खनन कर खनन सामग्री का परिवहन कर रहे ट्रक संख्या UK 15 CA 1003 को आप प्रवक्ता ने स्थानीय पत्रकारों की मदद से कैमरे में कैद करवा दिया,ट्रक के ड्राइवर ने पुष्टि की है,कि उस वक्त अन्य ट्रक भी उक्त स्थान से अवैध खनन सामग्री लोड कर रहे थे।

आप प्रवक्ता ने एसडीएम सतपुली संदीप कुमार की अनुपस्थिति में उक्त अवैध खनन से सम्बंधित वीडियो फुटेज तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल को उपलब्ध करवाते हुये,अवैध खनन के आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही कर,नयार नदी में रात-दिन हो रहे बेतहाशा अवैध खनन को रुकवाने का अनुरोध किया है।आप प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने धामी सरकार पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये जनता से उत्तराखण्ड के संसाधनों का अवैध तरीके से बेहिसाब दोहन करवा कर उत्तराखण्ड की जनता का शोषण करने वाली भाजपा सरकार को 2022 विधानसभा चुनाव में आईना दिखाने का भी अनुरोध किया है।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने बताया कि उनकी पार्टी इस तरह से अवैध खनन को क्षेत्र में नहीं होने देगी,चाहे उनके कार्यकर्ताओं को इसे रुकवाने के लिये इस स्थान पर धरने पर ही क्यों न बैठना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here