श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत पॉबो में “आप” सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल की दमदार जनसभा!..

0
235

श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत पॉबो में “आप” सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल की दमदार जनसभा!..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव मे राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में अपना दमखम दिखाने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है,वहीं आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल की प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओ में हो रही जनसभाओं में उमड़ती भीड़ ने प्रदेश में पिछले इक्कीस सालों से बारी-बारी राज करती भाजपा और कांग्रेस पार्टी के माथे पर शिकन पैदा कर दी है।पौड़ी जिले की हर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की पकड को मजबूत करने के लिये आम आदमी पार्टी के नेता व आम आदमी पार्टी से सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल पौड़ी जिले पर सबसे ज्यादा फोकस कर जिले में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढा रहे हैं,आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने आज पौड़ी जिले के पाबौ ब्लाक के अंतर्गत खुड्डेश्वर महादेव मन्दिर के प्रांगण में जनसभा हेतु पहुंचने से पहले पॉबो बाज़ार में भव्य रोड शो किया और आम आदमी पार्टी के लिये स्थानीय लोगों से वोट मांगे आज क्षेत्र से पूर्ववर्ती काँग्रेस सरकार में राज्यमंत्री रहे गणेश चंद्रा समेत कई गणमान्य लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की,वहीं इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल ने लोगों से इस बार तीसरे विकल्प पर भरोसा जताने की अपील की! कर्नल कोठियाल के लगातार दौरों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गदगद हैं और कोठियाल के दौरों से आम आदमी पार्टी की क्षेत्र में पकड़ काफ़ी मजबूत हुयी है,कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि बडी संख्या में जिस तरह से लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं उससे 2022 का रण उनके लिये आसान होता जा रहा है।जनसभा को श्रीनगर विधानसभा से सम्भावित आप प्रत्याशी गजेंद्र चौहान,पौड़ी लोकसभा इन्चार्ज शशिमोहन कोटनाला,प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी,कोटद्वार से आप नेता एडवोकेट अरविंद वर्मा,अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर लाल पहाड़ी,संजय बिष्ट,दिव्यांशु बहुगुणा,रामप्रकाश आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के लैंसडाउन विधानसभा के सेक्टर प्रभारी राजेन्द्र जजेड़ी,प्रदेश सचिव महिला मोर्चा रीना नेगी,एस.एस. नेगी तथा आदमी पार्टी के थैलीसैंण ब्लॉक के अध्यक्ष चक्रधर ढौण्डियाल,उपाध्यक्ष जगमोहन,सचिव कपिल भण्डारी, उपाध्यक्ष अर्जुन नेगी, विवेक नेगी”बब्बू भाई”,उपाध्यक्ष, सुमन,बूथ अध्यक्ष कलगड़ी,विरेंद्र डंगवाल,बूथ अध्यक्ष मरोड़ा,वीरा देवी,बूथ अध्यक्ष पोखरी,कैलाश पुरी,अनिल पुरी,जय सिंह रावत भगत सिंह बिष्ट,सुनीता जी,माधुरी जी,नितेश रावत नवीन पांडे आदि भी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here