Agitating students did’nt get time to meet PM Modi…

0
289


आंदोलन कर रहे छात्रों को नहीं मिला प्रधानमंत्री मिलने का समय…
राजकुमार अग्रवाल,जागो उत्तराखण्ड, डोईवाला

अपनी माँगो को लेकर डोईवाला तहसील मे विगत 26 से बैठे आयुर्वेदिक छात्रो की मांगो पर अभी तक भी शासन ने कोई कारवाई नही की है,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को माननीय प्रधानमंत्री देवभूमि उत्तराखण्ड पहुँचे, प्रधानमंत्री मोदी से भी इन छात्रों ने मिलने का प्रयास किया पर प्रशासन ने उनकी यह माँग पूरी नही की,छात्रों ने उपजिलाधिकरी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर की थी,15 छात्रो ने प्रधानमंत्री को अलग अलग ज्ञापन भेजकर सरकार की गतिविधियो तथा स्वयं की समस्याओ से अवगत कराकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था,आपको बता दें कि इन आयुर्वेदिक छात्रों के अलावा उत्तराखण्ड में हजारों की संख्या में योग प्रशिक्षित युवा भी हैं जो सरकार से स्कूल-कालेजों के पाठ्यक्रम में योग विषय शामिल कर,उन्हें योग अध्यापक/प्रशिक्षक के रूप में नियुक्ति देने की माँग कर रहे हैं,जिसे सरकार लगातार नज़रअन्दाज कर रही है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here