जडी़ बूटियों के कृषिकरण से अतिरिक्त आय होने से किसान होंगे लाभान्वित: डा0 विजय कान्त पुरोहित

0
230

जडी़ बूटियों के कृषिकरण से अतिरिक्त आय होने से किसान होंगे लाभान्वित :डा0 विजय कान्त पुरोहित
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

खिर्सू विकासखण्ड जनपद पौडी़ के पोखरी,चलणस्यूं तथा मंगलाकोटी गावों के किसानों को जिवन्ति वैलफेयर एवं चैरिटेबल ट्रस्ट,डाबर इन्डिया लि0 के वित्तीय सहयोग से आयोजित एक दिवसीय जडी़ बूटी किसान कार्यशाला में उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केन्द्र (हैप्रेक), हे0न0ब0ग0वि0वि0, श्रीनगर द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिये जाने के साथ ही समेवा तथा तेजपात की खेती को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से पाँच हजार पौध वितरित की गयी।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वैद्य रामकृष्ण पोखरियाल द्वारा कहा गया कि जडी़ बूटियों के संरक्षण के लिये कृषिकरण जरूरी है, जिसके लिये ग0वि0वि0 के प्रयास सराहनीय हैं।उन्होंने कहा कि जो भी जडी़ बूटी उत्पाद गाँव वाले तैयार करेंगे उसको वो स्वयं दवाई बनाने हेतु खरीदेंगे। कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष पोखरी के प्रधान महादेव प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि जानकारी के अभाव में इस क्षेत्र में लोगों के साथ जमीनी स्तर पर कार्य नहीं हो पा रहा है,जिसके लिये भविष्य में ग0वि0वि0 से तकनीकी सहयोग लेकर जडी़ बूटी कृषिकरण को और अधिक बढावा देकर क्षेत्र के विकास में योगदान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में निरंकार महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गेश देवी द्वारा कहा गया कि गाँव में काम करने के इच्छुक किसानों के पास कम जमीन है इसलिये जडी़ बूटी लगाने के लिये गाँव के आस-पास की खाली जमीन का उपयोग किया जाना चाहिये। प्रशिक्षण एवं पौध वितरण किसान कार्यशाला में लगभग तीस स्थानीय किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here