अंकिता मर्डर केस: बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़को पर उतरे लोग, आरोपियों की फांसी देने की मांग…

0
86

Ankita Murder Case: उत्तराखंड के पौड़ी की बेटी की दर्दनाक हत्‍या के बाद से लोग गुस्‍से में हैं। जगह-जगह धरने प्रदर्शनों का दौर जारी है। कांग्रेस भी मामले में मुखर है और सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर में जगह जगह राज्य सरकार का पुतला फूंककर सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अंकिता हत्याकांड के विरोध में हरिद्वार के लोगों ने सड़क पर उतरकर कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दी। प्रदेश सरकार के पुतला भी फूंका और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। भाजपा नेता के पुत्र की ओर से अंकिता भंडारी की हत्या किए जाने के विरोध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रकित वालिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्राम धनपुरा में सरकार पुतला फूंका।

उन्होंने मामले को घेरते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। लगातार बेटियों के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। अंकित भंडारी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।

वहीं पौड़ी में हत्या के विरोध में बस स्टेशन पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। उन्‍होंने इस दौरान हत्यारों को फांसी देने की मांग की। वहीं आक्रोशित महिलाएं बस स्टेशन पर धरने पर बैठ गई। घटना के विरोध स्‍वरूप शनिवार को धारा रोड मुख्य बाजार भी बंद रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here