आरोप: मुनिकीरेती अवैध पार्किंग शुल्क वसूली में आंदोलनरत आशीष गौड़ ने बताई अपनी जान असुरक्षित…

0
46

टिहरी। नरेंद्रनगर तहसील में बीते दिनों मुनिकीरेती खरास्रोत पार्किंग में अवैध पार्किंग शुल्क वसूली को लेकर स्थानीय निवासी आशीष गौड़ ने पार्किंग ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए थे। यही नही इस बाबत उन्होंने पार्किंग स्थल पर अनिश्चित कालीन धरना भी दिया।

धरने का संज्ञान लेते हुए मौके पर नरेंद्रनगर तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर आशीष गौड़ को लिखित आश्वासन देते हुए मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसके बाद गौड़ द्वारा धरने को समाप्त कर दिया गया। आज आशीष गौड़ ने बताया कि उक्त विषय पर वह मौके पर पहुंचे तो हालात वही नजर आए,पर्यटकों से अवैध पार्किंग शुल्क वसूलने के उन्होंने अभी भी फिर से आरोप लगाए हैं।

यही नही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पार्किंग स्थल पर उन्हें डरा धमकाकर वहां से खदेड़ा गया है। जिससे वह अपनी जान को असुरक्षित समझ रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने डीजीपी और मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भी लिखा है।

आरोप: मुनिकीरेती अवैध पार्किंग शुल्क वसूली में आंदोलनरत आशीष गौड़ ने बताई अपनी जान असुरक्षित…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here