Police opens young man murder case in Ramnagar…

0
402

रामनगर हत्याकाण्ड का खुलाशा:पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवायी पति की हत्या..

नज़ाक़त अली,जागो ब्यूरो रामनगर:दिनांक 14.06.2018 को जाकिर हुसैन पुत्र अख्तार अली निवासी अली निवासी ऊॅट पड़ाव खताड़ी ने थाना रामनगर में आकर पुलिस को सूचना दी कि उसके द्वारा ठेके में लिये गये बगीचे के गेट के बाहर एक 24 साल लड़के का शव पड़ा है जिसकी सीने तथा कनपटी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा मय फोर्स के मौके पर पहॅुचकर पंचायतनामा भरने की अग्रिम कार्यवाही करते हुये कोतवाली रामनगर में दिनांक 13.06.2018 को *मुकदमा अपराध संख्याः- 119/18 धारा 302 बनाम अज्ञात* में पंजीकृत किया गया तथा मृतक की शिनाख्त के प्रयास करने हेतु पम्पेलट बनाकर सीमावर्ती जनपदों के थानों में भेजे गये दिनांक 17.06.2018 की दोपहर में शांन्तकुंज गली न0 3 निवासी तारा देवी अपने पुत्र अतुल शर्मा की पीछले 03 दिनों से गुम होने की रिपोर्ट लेकर कोतवाली रामनगर आयी तथा उसके द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 05.06.2018 से अपने गांव बदायूं चली गयी थी तथा दिनांक 06.06.2018 को उसकी बहू अपने मायके बिजनौर चली गयी थी उसका लड़का अतुल शर्मा रामनगर मेें अकेले रह रहा था। दिनांक 16.06.2018 को उसकी किरायेदारनी सीतादेवी ने उसे फोन से बताया कि अतुल पीछले 2-3 दिनों से घर पर नही आया है तो आज वह उसकी गुमशदगी लिखवाने कोतवाली में आयी है। थाने में श्रीमती तारा देवी को अज्ञात मृतक की फोटो दिखायी गयी तो श्रीमती तारा देवी ने उसकी शिनाख्त अपने पुत्र अतुल शर्मा के रूप में की गयी तथा शव को मोरचरी में जाकर पूर्ण रूप से शिनाख्त की गयी। शिनाख्त होने के उपरान्त *श्री जन्मेजय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा श्री लोकजीत सिंह क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण* में तथा श्री विक्रम सिंह राठौर के नेतृत्व में *टीम* व0उ0नि0 कश्मीर सिंह, उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी, उ0नि0 चेतन रावत, उ0नि0 कविन्द्र शर्मा, उ0नि0 मुन्नबर हुसैन, म0उ0नि0 सुमन पंत, म0उ0नि0 सिमरन, कानि0 एजाज अहमद, कानि0 लक्खा सिंह, आदि को हत्या का खुलासा करने हेतु टीम गठित की गयी दौराने जाॅच यह बात प्रकाश में आयी की मृतक अतुल शर्मा की पत्नी राखी का अपने मायके के पास के ही गाॅव स्वहेड़ी के अंकित चौधरी पुत्र महेन्द्र सिंह के साथ प्रेम प्रसंग था जिसकी पुष्टि राखी के मो0 नम्बरों की सीडीआर से हुई इसी प्रेम प्रसंग के चलते मृतक अतुल शर्मा की पत्नी राखी दिनांक 06.06.2018 को अपने मायके आकर अपने प्रेमी अभियुक्त अंकित चौधरी को उसके सह साथी सुशील के साथ मिलकर इस हत्या काण्ड का षडयन्त्र रचा दिनांक 12.06.2018 की सायं को राखी के प्रेमी अभियुक्त अंकित चौधरी ने मृतक अतुल शर्मा को फोन कर दिनांक 13.06.2018 को रामनगर आने की बात की तथा दिनांक 13.06.2018 की प्रातः पुनः फोन कर रामनगर आने की बात बतायी। दिनांक 13.06.2018 की रात्रि 07ः30 बजे अभियुक्त अंकित चौधरी अपने साथी सुशील के साथ अपनी मोटर साईकिल स्पेंलण्डर प्लस जो बिना नम्बर की थी से रामनगर आये तथा रोडवेज स्टेशन पर से एक दर्जन केले खरीदकर अपने साथी सुशील को स्टेशन पर ही छोड़कर पैदल-पैदल हैलमेट लगाकर मृतक अतुल शर्मा को घर से बुलाकर रोडवेज स्टेशन पर ले आया तथा वहाॅ से तीनों मोटर साईकिल में बैठकर शराब लेकर बगीचे में करीब लगभग 09ः00 बजे पहुॅच गये तथा वहाॅ बैठकर शराब पीने के पश्चात् अभियुक्त अंकित चौधरी ने मृतक अतुल शर्मा को पहले सीने में गोली मारी तथा गिरने के पश्चात दूसरी गोली कनपट्टी में मारकर उसे वही मरा छोड़कर भाग गये तथा आज दिनांक 18.06.2018 को मृतक अतुल शर्मा की पत्नी राखी को शांतिकुंज गली नं0 03 से उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त अंकित चौधरी को उसके घर स्वैहड़ी थाना बिजनौर से गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयोग की गयी मोटर साईकिल तथा अभियुक्त अंकित चौधरी की निशादेही पर नत्थनपीर मजार से 100 मीटर आगे जंगल की तरफ पीपल के पेड़ के पास हत्या में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा में एक खोखा राउण्ड, बैग, सैमसंग ड्यूस मोबाईल तथा दिनांक 13.06.2018 को पहनी काले रंग की टी-शर्ट बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त अंकित चौधरी पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी स्वैहड़ी जिला बिजनौर, अभियुक्त श्रीमती राखी पत्नी स्व0 अतुल शर्मा निवासी शांतिकुुंज गली नं0 03 उत्तरी खताड़ी रामनगर के विरूद्ध कोतवाली रामनगर में *मु0अ0सं0 119/2018 धारा 302 भादवि* पंजीकृत किया गया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here