आईटीबीपी कैम्प के सूखे हौज में गिरा भालू का बच्चा,रेस्क्यू जारी..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकटवर्ती क्षेत्र कोठियालसैण के आइटीबीपी कैंप के समीप मंगलवार को भालू का बच्चा सूखे हौज में जा गिरा,जिसकी सूचना आइटीबीपी सहित स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी,वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर भालू के बच्चे को बाहर निकालने लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है, हौज को चारों ओर से जाली से बंद कर दिया गया है,ताकि भालू के बच्चे को कोई नुकसान न पहुंचे,देर सांय को इसे बाहर निकाल कर जंगल में छोड़ दिया जायेगा,मंगलवार को भालू का बच्चा यहां पक्के हुए अमरूदों को खाने के लिए पहुंचा था,लेकिन अचानक पानी के सूखे हौज में जा गिरा,जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी वन विभाग ने भी तेजी दिखाते हुये अपनी टीम को मौके पर भेजा, वन विभाग की क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी का कहना है कि जहां पर भालू का बच्चा गिरा है वह क्षेत्र आबादी क्षेत्र से दूर है और इससे किसी कोई खतरा नहीं है,इसलिए इसे देर सांय अंधेरा होने पर बाहर निकाला जायेगा ताकि इसे इसके परिवार के साथ मिलने के लिए समय मिले और भालू का बच्चा इधर उधर न भटके,साथ ही तब तक यहां पर वन विभाग की टीम भी तैनात की गई हैं ताकि कोई भालू के बच्चे को नुकसान न पहुंचा सके और ना ही भालू का बच्चा किसी को नुकसान पहुंचा पाये।