दो दिवसीय मंजुघोष कांडा मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी गढ़वाल में कोट ब्लॉक के अन्तर्गत देहलचौरी स्थित मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मंजीन कांडा मेला सोमवार को प्रारम्भ होकर आज मंगलवार को सम्पन्न हो गया है, दो दिवसीय मंजीन कांडा मेला के पहले और दूसरे दिन जिसे छोटा कांडा और बड़ा कांडा मेला भी कहा जाता है,श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी,परम्परानुसार कांडा गांव के मंदिर से माँ भगवती की डोली ढोल नगाड़ों के साथ सिद्धपीठ मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर पहुंची,माँ भगवती की यह डोली एक महीने तक मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में ही रहेगी,बड़ी संख्या में मनौतियां लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में दर्जनों निशान भी चढाये, मेले के आखिरी दिन आज मेले में कल से कहीं ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।