“जागो उत्तराखण्ड” देहरादून एक्सक्लूसिव
आढ़त बाजार के कपड़ो के गोदाम में लगी भीषण आग..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो, रिपोर्ट:
देहरादून के आढ़त बाजार में स्थित बॉम्बे डाइंग के गोदाम में आज सुबह भीषण आग लग गयी ,आग सुबह करीब तीन बजे के आसपास लगी,फायर बिग्रेड की टीम मौके पर रवाना हो गयी है,एक पुलिस कर्मी आग बुझाने के दौरान हताहत हो गया है ,आग में करोड़ो रूपये के मालहानी ही सूचना है,आग भीषण है इसलिए आग को काबू पाने में समय लग रहा है,शार्ट सर्किट को अग्निकांड का कारण बताया जा रहा है।