निगम चुनाव में जीत की खुशी में बीजेपी विधायक का कुर्ता फाड़ डांस…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं ,वह आपको सोचने व हंसने पर मजबूर कर देगा,यही नहीं एक बहुत बड़ा सवाल भी खड़ा कर देगा कि विधायक , विधायक पद की गरिमा भी कैसे भूल गये?वीडियो में सत्ताधारी विधायक के प्रतिनिधि के द्वारा सत्ताधारी विधायक के डांस करते हुए कपड़े फाड़ दिए जाते हैं, यही नहीं विधायक भी पार्षद के विजय डांस में थिरकते हुए अपने कपड़े फड़वाने में खुशी महसूस कर रहे हैं, इस दौरान बीजेपी विधायक की पत्नी सहित अन्य महिलाएं व बच्चियां मौजूद थी,विधायक के प्रतिनिधि के द्वारा अपने ही विधायक के कपड़े डांस करते हुए फाड़े दिया जाना बेहद शर्मसार कर देने वाला है ।रुड़की नगर निगम चुनाव के आज परिणाम घोषित हुए हैं,ऐसे में बीजेपी के बाहुबली विधायक देशराज कर्णवाल की कार्यकर्ता हेमा बिष्ट वार्ड 14 से जीती थी,ऐसे में खुद बीजेपी विधायक देशराज कर्ण वाल उनकी पत्नी और उनके प्रतिनिधि सतीश शर्मा अपने पार्षद का जीत का जश्न गढ़वाली गीत पर झूमते हुए जश्न मना रहे थे,लेकिन इसी दौरान गढ़वाली गीत पर झूमते हुए ना जाने विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा को क्या सूझा कि उन्होंने अपने ही विधायक के कपड़े सबके सामने फाड़ डाले, यही नहीं जब विधायक के कपड़े फट रहे थे तब विधायक जी भी खिलखिला कर हंसते हुये दिखाई दिये ।