
ज़ीरो टॉलरेन्स के ढकोसले की फ़िर खुली पोल:हरिद्वार में बीजेपी पार्षद पति ने समर्थकों के साथ मिलकर समाजसेवी अधीर कौशिक पर किया हमला..
जागो ब्यूरो हरिद्वार:
हरिद्वार में आजकल भूमिगत गैस पाइपलाइन का काम चल रहा है,लेकिन यह काम गुणवत्तापूर्ण तरीके से न किये जाने के कारण जगह-जगह गैस पाइपलाइन लीक हो रही है,जिसमें आग लगने के कारण सत्ताधारी बीजेपी सरकार और स्थानीय विधायक व शहरी विकास मन्त्री मदन कौशिक की काफ़ी किरकिरी हो रही है,आज एक बार फिर शहर के रानीपुर मोड के नजदीक गैस पाइपलाइन लीक हो गयी,सूचना मिलने पर समाजसेवी पण्डित अधीर कौशिक ,डॉ.विशाल गर्ग सहित कई लोग मौके पर पहुँचे,लोगों ने खुले तौर पर शहर की दुर्दशा के लिए शहरी विकास मन्त्री एवं स्थानीय विधायक मदन कौशिक को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया है,इस बीच गैस लीक स्थल पर बीजेपी के पार्षद पति सचिन बेनिवाल भी अपने बीजेपी के कार्यकर्ताओ के साथ वहॉ पर आ पहुँचे और गैस पाइप लाइन लीकेज का विरोध कर रहे समाजसेवी पण्डित अधीर कोैशिक के साथ उलझ गये,सचिन बेनिवाल और पण्डित अधीर कौशिक के बीच पहले तो कहासुनी होती रही,फिर देखते ही देखते दोनो आपस में उलझ गये तभी एक बीजेपी कार्यकर्ता ने तो पण्डित अधीर कोैशिक के हाथ तक पकड लिये और सचिन बेनिवाल ने समाजसेवी पण्डित अधीर कोैशिक के साथ मारपीट कर दी,कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समर्थक और समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के बीच जब मारपीट हो रही थी,तब मौके पर मौजूद समाजसेवी डा विशाल गर्ग ने बडी ही सूझबूझ के साथ दोनो को अलग करके मामले को शांत करवाया,नहीं तो मामला और बढ सकता था,मन्त्री मदन कौशिक के समर्थको द्वारा सरे आम समाज-सेवी पण्डित अधीर कौशिक के साथ की गयी मारपीट को लेकर लोगों मे बीजेपी कार्यकर्ताओ के ख़िलाफ़ काफ़ी आक्रोश है,अब देखना ये होगा कि पार्षद पति के खिलाफ भाजपा संगठन और स्वयं कैबिनेट मन्त्री मदन कौशिक कोई कार्यवाही करते भी हैं या नहीं?या सत्ताधारी बीजेपी सरकार का ज़ीरो टॉलरेन्स का स्लोगन एक बार फ़िर सिर्फ ढकोसला ही साबित होता है!