महेन्द्र राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल द्वारा डीएम पौड़ी को ब्लॉक निधि से 15 लाख की मदद..

0
595

महेन्द्र राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल द्वारा डीएम पौड़ी को ब्लॉक निधि से 15 लाख की मदद..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष महेंद्र राणा जो कि मौजूदा समय में द्वारीखाल ब्लाक के ब्लाक प्रमुख भी हैं ने द्वारीखाल ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत निधि से कोविड-19 वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए 15 लाख की धनराशि जिलाधिकारी पौड़ी को ट्रांसफर की है,राणा ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि यह धनराशि उनके ब्लॉक द्वारीखाल की जनता को स्वास्थ्य और अन्य प्रकार की दिक्कतों में मदद करने में ही ख़र्च की जाय,राणा की यह पहल अन्य ब्लाक प्रमुखों को भी यह प्रेरणा देती है कि वह भी अपनी क्षेत्र पंचायत निधि से अगर इतनी ही धनराशि जनपद प्रशासन को उपलब्ध कराते हैं,तो यह उनके ब्लॉक में जनता को स्वास्थ्य और अन्य प्रकार की कठिनाइयों से निबटने में मददगार साबित होगी

साथ ही अगर विधायक अपनी विधायक निधि से जो कि पौने चार करोड़ सालाना होती है और सांसद जोकि पाँच करोड़ सालाना सांसद निधि पाते हैं,ब्लॉक प्रमुख राणा द्वारा दी गई धनराशि से प्रेरणा लेकर फंड जनता की मदद के लिए उपलब्ध कराते हैं,तो इससे कोरोना वायरस महामारी से निपटने में बहुत ज्यादा सहयोग मिलेगा,पौड़ी जनपद में पन्द्रह ब्लॉक हैं और लगभग इतनी ही धनराशि अगर हर ब्लॉक से उपलब्ध हो जाती है,तो दो करोड़ पच्चीस लाख की धनराशि एकत्रित हो सकती है,राणा की तरह ही जिगरा दिखाकर यदि समाजसेवी संगठन,एनजीओ और समाज के सक्षम लोग मदद को आगे आते हैं,तो यह कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए एक बड़ी धनराशि एकत्रित कर उसका सदुपयोग गरीब और लाचार लोगो को मदद करने में बड़ी मदद साबित हो सकता है,ऐसा ही हर जनपद,राज्य और प्रदेश के स्तर पर करने पर देश को कोरोना वायरस महामारी से निबटने में बहुत ज्यादा परेशानी पेश नहीं आयेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here