बीएससी की छात्रा बन सकती है पौड़ी की अगली जिला पंचायत अध्यक्ष!

1
298

बीएससी की छात्रा बन सकती है पौड़ी की अगली जिला पंचायत अध्यक्ष!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पंचायत चुनाव में इस बार नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है,पढ़े लिखे नवयुवक और नवयुवतियां भी चुनाव मैदान में हैं,इक्कीस वर्षीय बीएससी की छात्रा अंजलि आर्य संभवत पौड़ी जनपद की सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार हैं,अंजलि आर्य द्वारीखाल ब्लॉक की कुल्हाड़ जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ रही है,कम उम्र की होने के बावजूद अंजलि में ग़जब का कॉन्फिडेंस है और जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित होने की सम्भावना की वज़ह से अगर समीकरण अंजलि के पक्ष में रहे तो वे अब तक की सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष भी बन सकती है!

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2611802272176515&id=909303425759750

1 COMMENT

  1. बहुत सुंदर नेगी जी।
    जय माँ ज्वाल्पा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here