धुमाकोट के पास बस खाई में गिरी..

1
730

जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग धुमाकोट

धुमाकोट के पास बस खाई में गिरी..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

जनपद पौडीं गढवाल के घुमाकोट के अन्दरोली के पास नलणगैर के ऊपर जीएमओयू की बस आज सुबह 7.45 पर 300फुट गहरी खाई में गिर गई है,बस में मात्र तीन लोग थे,जिन में से बस मालिक/कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई है तथा चालक को गंभीर चोटें आई हैं

तीसरे व्यक्ति को पैर में चोट लगी है,क्षेत्रीय जनता द्वारा रेस्क्यू किया गया है परन्तु प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा अभी तक घटना स्थल पर नहीं पहुंचा है।

1 COMMENT

  1. हरिद्वार में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित बादुर सिंह नेगी भी रानीपुर मोड़ पर जलभराव में फंसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here