पौड़ी में छोटे कंडोलिया का वार्षिक पूजन एवं भण्डारा सम्पन्न..

0
675

पौड़ी में छोटे कंडोलिया का वार्षिक पूजन एवं भण्डारा सम्पन्न..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी में मुख्य कंडोलिया बाबा के मन्दिर के अतिरिक्त भूम्याल देवता कंडोलिया के अन्य मन्दिरों में से एक सर्किट हॉउस मोहल्ले में स्थित कंडोलिया देवता के मन्दिर का वार्षिक पूजन और भण्डारा सम्पन हो गया है,इस मन्दिर के पुजारी बैंजवाड़ी गाँव के मुख्य रूप से डुंगरियाल नेगी लोग हैं,इस अवसर पर नये पौड़ी के रूप में विकसित हो रहे सर्किट हॉउस मोहल्ले और आस-पास के क्षेत्रों से काफ़ी संख्या में बाबा कंडोलिया के भक्त मन्दिर में पहुँचे और बाबा की पूजा अर्चना के उपरान्त प्रसाद एवं भण्डारे का भोज भी ग्रहण किया गया

इस मौके का सदुपयोग करते हुये स्थानीय लोगों ने सर्किट हॉउस मोहल्ले में स्थित दो दशक से ज्यादा समय से प्रयोग में नहीं लाये जा रहे बस अड्डे को शीघ्र चालू करवाने तथा इलाके में जनसुविधाएँ और विकास-रोजगारपरक योजनाओं को लागू करवाने पर चर्चा भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here