उत्तरकाशी में बरसाती गाड़-गधेरे उफान पर,तबाही,कई लोगों के मलबे में दबे होने और लापता होने की सूचना..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जनपद उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती ब्लॉक मोरी में रात को भारी बारिश के चलते गाड़-गधेरे उफान पर हैं,मोरी के ग्राम पंचायत – मौण्डा खकवाड़ी तथा ग्राम- चिवां व ग्राम – गोकुल ग्राम – माकुड़ी में 5 से 7 लोग मलवे में दबने की ख़बर भी हैं तथा कुछ का पता नही चल पाया है,टिकोची बाजार में बादल फटने से पूरा बाजार टिकोची भूस्खलन की चपेट में आ गया तथा वहां पर खड़ी गाड़ियां भी पानी में बह गई कुछ गाड़ियां भूस्खलन के कारण मलबे में दब गई है स्कूल भी बह चुका है तथा पूरा मार्केट भूस्खलन की चपेट में आ गया हैं तथा क्षेत्र में सेब की फसल भी नष्ट हो गई है,कुछ लोग घायल भी हुए हैं तथा वहां पर मुख्य पुल भी बह गया है,सेब की फसल भी पूरी तरह नष्ट हो चुकी है,लोग बाजार छोड़कर पहाड़ की ओर जा रहे हैं तथा प्रशासन का कोई भी व्यक्ति वहां पर मदद करने के लिए नहीं पहुंचा हुआ है तथा पहाड़ पर जाते वक्त कई लोगों को चोटें भी लगी है,लोग अपना घर छोड़कर पहाड़ की हो जा रहे हैं,जहां पर भूस्खलन की संभावनाएं बनी हुई हैं,बारिश का माहौल को देखते हुए बंगाड क्षेत्रवासी सदमे में है,गधेरों का जलस्तर बढ़ जाने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,ग्रामीणों द्वारा अवगत करवाया गया है कि बंगाण क्षेत्र की पाँच पुलिया भी बह गई हैं, दूसरी ओर धरासू-गंगोत्री राजमार्ग चुंगी-बड़ेथी के पास रात से पत्थर गिर रहे है,जिसके चलते मार्ग बाई मनेरा डायवर्ड किया गया है,मसूरी में चौबीस घंटे लगातार बारिश के चलते कैम्पटी-यमुनोत्री राजमार्ग भूस्खलन के बाद बाधित ही रखा है,जिसके चलते प्रशासन राजमार्ग को खोलने में लगा हुआ है,लगातार हो रही भारी बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है
आराकोट- डगोली, माकुली मामला ,जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि SDRF, POLICE,ITBP टीम डगोली के लिए रवाना हो गयी है,बड़कोट से रेडक्रॉस की टीम को मय संसाधनो टेंट, कम्बल, बरसाती आदि के साथ रवाना हो गयी है, जिलाधिकारी ने हिमाचल प्रदेश व देहरादून जिलाधिकारी से सहयोग हेतु दूरभाष पर सम्पर्क किया गया है।