बच्चों,नौनिहालों और महिलाओं में कुपोषण व अनीमिया दूर करने को अभियान…

0
331

बच्चों,नौनिहालों और महिलाओं में कुपोषण व अनीमिया दूर करने को अभियान…
कुलदीप बिष्ट जागो ब्यूरो पौड़ी:

पौड़ी में बाल विकास विभाग और स्वास्थ विभाग द्वारा नवजात बच्चों और नौनिहालो में कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए शहर में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स ने एक कैंप लगाकर बच्चो में कुपोषण का प्रशिक्षण दिया,वहीँ बच्चो की साथ आयी महिलाओ में भी एनीमिया और आयरन की कमी को दूर करने के लिए इन्हें भी बच्चो के साथ भरपूर पौष्टिक आहारो के सेवन की सलाह देकर पौष्टिक आहार बांटे गये, बाल विकास विभाग द्वारा संचालित ये कैंप जनपद के अन्य कई दूरस्थ क्षेत्रो में लगाये गए हैं,जिससे ग्रामीणों को शहर के चक्कर न काटने पड़े,वहीँ पूरे माह चलने वाले इस अभियान में कुपोषण को दूर करने के साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम “बेटी बचाओ बेटी पढाओ”का सन्देश भी जन जन को दे रही है,जिससे जन जागरूकता लाकर बेटियो के लिंगानुपात को प्रदेश व पहाड़ो में बढ़ाया जा सके,इसके लिए गीत संगीत,नुक्कड़ नाटक के साथ ही पोस्टर बैनर और रंगोली का भी सहारा भी लिया जा रहा है,वहीँ कुपोषण मुक्त अभियान के तहत बच्चो का वजन नापने के साथ अन्य कई तरह के प्रशिक्षण भी दिये जा रहे हैं,जिससे बच्चा कितना स्वस्थ है इसका पता भी लगाया जा रहा है,कमजोर बच्चो और गर्भवती महिलाओ को आयरन की गोलियों के साथ ही पौष्टिक आहारो में तरह तरह के दाल सब्जी के साथ ही कई पौष्टिक तत्वों से भरी सामग्री दी जा रही है,जिससे महिलाओ के साथ ही उनके बच्चे भी स्वस्थ रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here